The Duniyadari :कोरबा। टी.पी. नगर स्थित पाम मॉल और उसके आसपास मुख्य सड़क पर लगातार बन रही यातायात बाधा को लेकर सिविल लाइन रामपुर थाना में विभागीय समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस, नगर निगम, राजस्व विभाग तथा यातायात शाखा के अधिकारियों ने मौके की स्थिति का आकलन कर ठोस कदम उठाने पर सहमति बनाई।
बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि पाम मॉल के सामने एवं आसपास सड़क पर खड़े वाहनों के खिलाफ नियमित अभियान चलाया जाएगा। मॉल प्रबंधन को निर्देश दिए गए हैं कि आने वाले ग्राहकों के वाहनों की पार्किंग केवल निर्धारित परिसर में ही कराई जाए। इसके अलावा क्षेत्र में ट्रैफिक पुलिस की तैनाती बढ़ाने, लगातार पेट्रोलिंग करने, चेतावनी संकेतक बोर्ड लगाने और सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की जाएगी।
नगर पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यातायात व्यवस्था सुचारु रखना और आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है। नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत निरंतर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।















