पुराने विधानसभा भवन में ऐतिहासिक सत्र: 25 साल की संसदीय यात्रा पर मंथन, कैबिनेट और विधानसभा दोनों करेंगे महत्वपूर्ण संबोधन

3

The Duniyadari : पुराने विधानसभा भवन में छत्तीसगढ़ का विशेष सत्र शुरू, 25 वर्षों की संसदीय यात्रा पर होगा मंथन

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र मंगलवार को ऐतिहासिक माहौल के बीच पुराने भवन में शुरू हुआ। सत्र की शुरुआत स्पीकर डॉ. रमन सिंह ने दिवंगत पूर्व सदस्यों को याद करते हुए की। सदन ने रजनीताई उपासने, बनवारी लाल अग्रवाल और राधेश्याम शुक्ला को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी सेवाओं को स्मरण किया।

यह विशेष सत्र इसलिए भी खास है क्योंकि शीतकालीन सत्र से विधानसभा की कार्यवाही नए भवन में स्थानांतरित हो जाएगी। ऐसे में पुराने विधानसभा परिसर में आयोजित यह अंतिम सत्र भावनात्मक और ऐतिहासिक दोनों माना जा रहा है।

सत्र का मुख्य विषय ‘पच्चीस वर्षों की संसदीय यात्रा’ रखा गया है। इसमें छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद से बीते ढाई दशकों में राजनीतिक, सामाजिक और प्रशासनिक क्षेत्र में हुई प्रगति पर चर्चा की जाएगी। विधायक अपनी-अपनी दृष्टि से राज्य की 25 वर्षीय यात्रा, उपलब्धियों और चुनौतियों पर अपने अनुभव साझा करेंगे।

विशेष सत्र को राज्य के संसदीय इतिहास में एक महत्वपूर्ण पड़ाव के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि यह न केवल पुराने भवन की विदाई का क्षण है, बल्कि पिछले 25 वर्षों की लोकतांत्रिक यात्रा का मूल्यांकन करने का अवसर भी है।