कोरबा। ट्रैफिक पुलिस का माथा देख टीका लगाने की कार्यवाही तो चर्चित है ही । इन्हीं चर्चाओं का बीच अब सोशल मीडिया में दो तस्वीरें ट्रेंड कर रही है। जिसमें एक में घर के समीप park वाहन पर लॉक लगाया गया है तो दूसरे को खुले में घूमने की छूट दी गई है।
हम बात कर रहें है एक नीजि वाहन में नीली बत्ती की और दूसरी है खरमोरा कन्नौजिया राठौर समाज के समीप खड़े वाहन की।
पुलिस विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक घर के पास खड़े एक वाहन पर नम्बर प्लेट न होने पर ट्रैफिक पुलिस ने पहले तो टोचन कर थाने लाने का प्रयास किया और जब गाड़ी लाने में असफल हुए तो वही पर लॉक मार दिया गया।
अब हम आपको दूसरे वाहन की तस्वीर के बारे बता रहे है यह भी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार एक पुलिस के अधिकारी के रिलेटिव की है, जो कोरबा में घूमते अक्सर देखा जा सकता है। अब घर पर खड़े वाहन पर कार्यवाही और दूसरे को छूट पर ट्रैफिक पुलिस की कार्यवाही जिले में चर्चाओं के घेरे में है।