The Duniyadari: दुर्ग जिले की एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट (ACCU) और विशेष टीम ने बड़ी सफलता दर्ज की है। टीम ने 303 गुम मोबाइल बरामद किए हैं, जिनकी कीमत लगभग 70 लाख रुपये है। ये मोबाइल विभिन्न कंपनियों के महंगे स्मार्टफोन हैं और दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा और रायपुर क्षेत्रों से बरामद किए गए हैं।
कैसे हुई बरामदगी?
पुलिस ने गुम मोबाइलों का विवरण सीआईआर (सेंट्रल इक्यूपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर) पोर्टल से प्राप्त किया और एक विशेष टीम गठित कर अभियान चलाया। टीम ने आवेदनकर्ताओं की रिपोर्ट की जांच करते हुए अथक मेहनत और लगन से मोबाइल बरामद किए।
मोबाइल स्वामियों को वापस किए जा रहे हैं फोन
बरामद मोबाइलों को अब उनके वास्तविक मालिकों तक पहुंचाया जा रहा है। मोबाइल स्वामी एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट कार्यालय, सेक्टर-3, दुर्ग से अपना मोबाइल प्राप्त कर सकते हैं।
पुलिस की अपील
दुर्ग पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि उनका मोबाइल गुम हो जाता है, तो वे तुरंत (लिंक उपलब्ध नहीं है) पोर्टल पर शिकायत दर्ज करें और नजदीकी थाना या साइबर सेल से संपर्क करें। इससे मोबाइल का अपराध में दुरुपयोग रोका जा सकता है ¹।