The Duniyadari : कोरबा, 05 जनवरी। जिले के रजगामार पुलिस चौकी में एक आरक्षक के साथ मारपीट की घटना सामने आने के बाद पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया है। रामपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक फूल सिंह राठिया के प्रतिनिधि बताए जा रहे जयकिशन पटेल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के अनुसार, यह घटना 31 दिसंबर की रात की है। थाना करतला में पदस्थ आरक्षक क्रमांक 528 विकास कोसले अपने रिश्तेदार राजेन्द्र जांगड़े के साथ चौकी में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे थे। इसी दौरान जयकिशन पटेल वहां पहुंचे और कथित तौर पर आरक्षक के साथ दुर्व्यवहार करते हुए गाली-गलौच व हाथापाई की।
बताया जा रहा है कि इससे पहले ओमपुर क्षेत्र में राजेन्द्र जांगड़े के साथ मारपीट की घटना हुई थी, जहां उनके साथ जातिसूचक टिप्पणी और जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप है। इसी मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने के दौरान चौकी में विवाद बढ़ गया।
आरक्षक विकास कोसले की शिकायत पर जयकिशन पटेल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 115(2), 296 और 351(3) के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं राजेन्द्र जांगड़े की रिपोर्ट पर इन्हीं धाराओं के साथ अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत भी अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आजाक थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
दूसरी ओर, जयकिशन पटेल ने भी आरक्षक विकास कोसले और राजेन्द्र जांगड़े के विरुद्ध मारपीट और धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई है। इस शिकायत के आधार पर दोनों के खिलाफ भी BNS की धारा 115(2), 3(5) और 351(3) के अंतर्गत प्रकरण कायम किया गया है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।














