पूर्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने प्रदेशवासियों को दी विजयदशमी की शुभकामनाएं

16

The Duniyadari : कोरबा । पूर्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने पूरे प्रदेशवासियों को विजयदशमी की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि दशहरा बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है और यह पर्व सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली लेकर आए।

पूर्व मंत्री ने जनता से अपील की कि वे इस अवसर पर समाज में भाईचारे, सहयोग और सकारात्मकता के संदेश को फैलाएं। उन्होंने कहा कि विजयदशमी हमें अपने कर्तव्यों और नैतिक मूल्यों के प्रति जागरूक करती है और सभी को अपने परिवार और समाज के विकास के लिए मिलकर प्रयास करना चाहिए।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वे हमेशा प्रदेशवासियों के कल्याण और समाज के उत्थान के लिए प्रयासरत रहेंगे और सभी से मिलकर सकारात्मक कार्यों में सहयोग करने की अपील की।