The Duniyadari :जांजगीर-चांपा। सारागांव क्षेत्र में संचालित एक पेट्रोल पंप में 9 महीनों तक रकम की हेराफेरी करने वाले मैनेजर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अपने पिता और भाई के साथ मिलकर पेट्रोल बिक्री से मिलने वाली राशि को बैंक में जमा करने के बजाय अपने खातों में ट्रांसफर कर रहा था। घटना सामने आने के 40 दिन बाद पुलिस ने तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार, भाजपा नेता एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष गगन जयपुरिया के पेट्रोल पंप में नीरज कुमार साहू वर्ष 2022 से मैनेजर के तौर पर कार्यरत था। प्रारंभिक दिनों में ईमानदारी से काम कर उसने पंप संचालक का भरोसा जीत लिया था। पंप के लेनदेन की पूरी जिम्मेदारी मिलने के बाद उसने धीरे-धीरे रकम निकालकर पिता और भाई के बैंक खातों में डालना शुरू किया। आरोपी जुआ-सट्टा में भी बड़ी रकम उड़ा चुका है।
ट्रेन में सफर के दौरान पुलिस ने दबोचा
पंप संचालक ने खातों की जांच करवाई तो लगभग 68 लाख रुपये के गबन का खुलासा हुआ। इसकी रिपोर्ट बम्हनीडीह थाने में दर्ज कराई गई। इसके बाद साइबर सेल को जांच की जिम्मेदारी दी गई। टीम ने आरोपी के मोबाइल लोकेशन के आधार पर लगातार तलाश जारी रखी।
लगातार ठिकाना बदलते हुए आरोपी छत्तीसगढ़ के कई शहरों में घूम रहा था। गुरुवार को उसकी लोकेशन ट्रेन रूट पर मिलने पर पुलिस ने रायपुर और रायगढ़ के बीच चलती ट्रेन से ही उसे गिरफ्तार कर लिया। जांच में सामने आया कि आरोपी के पास मात्र 50 हजार रुपये ही बचे थे।
परिवार भी शामिल
पुलिस ने नीरज के पिता लोचन प्रसाद साहू और भाई धीरज साहू को भी गबन के आरोप में गिरफ्तार किया है। तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है।














