प्रयागराज में भीषण सड़क हादसा… कुंभ जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो की बस से टक्कर, 10 की मौके पर मौत

0
29

The Duniyadari: प्रयागराज- उत्तर प्रदेश के जिले प्रयागराज में कुंभ जा रहे श्रद्धालुओं का एक्सीडेंट हो गया, जिसमें 10 की मौके पर मौत हो गई। 19 घायल बताए जा रहे हैं। सभी श्रद्धालु छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में संगम स्नान करने आ रहे थे। श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो की प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर मेजा इलाके में रात ढाई बजे बस से टक्कर हो गई थी।

बस और बोलेरो की आमने-सामने टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो का आगे से पूरी अंदर की तरफ घुस गई थी। श्रद्धालु झटके से सड़क पर गिर गए। मौके पर पहुंचे लोगों का कहना है कि किसी श्रद्धालु का हाथ टूटा हुआ था, तो किसी का सिर ही फट गया था। कई बोलेरो में फंसे हुए थे, जिनको पुलिसकर्मियों की मदद से बाहर निकाला गया।

हादसे में बस में सवार 19 श्रद्धालु भी घायल हो गए हैं। यह सब संगम स्नान कर चुके थे। फिर यह वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर जा रहे थे। सभी घायलों को प्रशासन ने सीएचसी रामनगर में भर्ती किया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। बस सवार श्रद्धालु मध्य प्रदेश के राजगढ़ के थे।

दो शवों की हुई पहचान

  • मेजा थाना क्षेत्र के मनु का पूरा के पेट्रोल पंप के सामने बोलेरो और बस में आमने सामने की जोरदार टक्कर हुई। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े। पुलिस को सूचना दी, बोलेरो सवार लोगों के शव वाहन में बुरी तरह फंसे थे। उन्हें बाहर निकालने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल किया गया।
  • हादसे में दस लोगों की जान चली गई, जिनमें से कई के शव बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए थे। बैग से मिले आधार कार्ड से दो शवों की पहचान ईश्वरी प्रसाद जायसवाल और सोमनाथ दरीं, जमनीपाली कोरबा, छत्तीसगढ़ निवासी के रूप में हुई है।

CM योगी ने ली हादसे की जानकारी

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ऑफिस से बताया गया कि महाराज जी ने प्रयागराज-मीरजापुर हाइवे पर सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा दुख प्रकट किया है। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
  • महाराज जी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित इलाजके निर्देश दिए हैं।
  • महाराज जी ने प्रभु श्री राम से दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।