फलोदी सट्टा बाजार भाव: राजस्‍थान में बदली लहर ने Phalodi Satta Bazar में कर दिया उलट-फेर?

0
190

Phalodi Satta Bazar Bahv Rajasthan: क्‍या लोकसभा चुनाव 2024 में भी मोदी लहर चल रही है? क्‍या देश में अबकी बार 400 पार और एक बार फिर मोदी सरकार? क्‍या राजस्‍थान में फिर सभी 25 सीटों पर कमल खिलेगा? प्रदेश में कांग्रेस का लगातार तीसरी बार सूपड़ा साफ हो जाएगा। इसका पता 4 जून को मतगणना से चल पाएगा।

इधर, बात राजस्‍थान की करें तो यहां के फलोदी सट्टा बाजार के अनुमानों पर हर किसी की नजर है। फलोदी सट्टा बाजार वालों की मानें तो इस बार राजस्‍थान में भाजपा का मिशन 25 पूरा होता दिख नहीं रहा, क्‍योंकि मतदान दिवस नजदीक आने के साथ-साथ फलोदी सट्टा बाजार में भाजपा की जीत के भाव भी ऊपर-नीचे हो रहे हैं।

लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों के एलान के वक्‍त जहां भाजपा को 23 तक सीट मिलने का अनुमान लगाया जा रहा था वो आंकड़ा अब 20 सीटों तक खिसक रहा है। मतलब एक तरफा क्‍लीन स्‍वीप जीत के भाव नहीं निकाले जा रहे हैं।
राजस्थान में भाजपा के भाव

20 सीट 60-90
21 सीट 90-140
22 सीट 150-300
23 सीट 200 खा रहे
24 सीट 400 खा रहे
25 सीट 800 खा रहे

 

दो चरणों में होगा मतदान

 

बता दें कि राजस्‍थान में लोकसभा की 25 सीटें हैं। लोकसभा चुनाव 2024 में पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल व दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होगा। वोट डालने की तारीख नजदीक आने के साथ-साथ राज्‍य चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम किए हैं। जल्‍द ही चुनाव प्रचार भी थमने वाला है और मतदान दल केंद्रों के लिए रवाना होने वाले हैं।

 

अबकी बार भाजपा 315 पार

यूं तो भाजपा देश में अबकी बार 400 पार का नारा दे रही है, मगर फलोदी सट्टा बाजार का अनुमान है कि भाजपा को मिलने वाली सीटों की संख्‍या अधिकतम 319 तक पहुंच सकती है। उसी हिसाब से भाव भी निकाले गए हैं। वहीं, कांग्रेस को देशभर में सिर्फ 45 से 47 सीटें ही मिलने की भविष्‍यवाणी की जा रही है।

देश में भाजपा के भाव

300 सीट 30-37
310 सीट 55-65
320 सीट 110-160
325 सीट 150-225

देश में कांग्रेस के भाव

35 सीट 28-35
40 सीट 35-45
50 सीट 130-200