फोन पर पुलिस अफसर से बाेला सीएम हाउस से कॉल कर रहा हूं…अब पहुंचा हवालात

252

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जिसने पुलिस असफर को फोन पर सीएम हाउस से कॉल करने की धमकी दी थी लेकिन बाद में उसका भेद खुल गया तो अब वह हवालात पहुंच गया है.

‘आजतक’ से बात करते हुए एमपी नगर थाना टीआई सुधीर अरजरिया ने बताया कि 26 मार्च की रात एमपी नगर जोन-2 में एक रेस्टोरेंट के पास दो लड़के खड़े हुए थे जिन पर संदेह होने के कारण पूछताछ की गई और वहां खड़े होने का कारण पूछा गया जिसका वह जवाब नहीं दे सके. इसके बाद उनको थाने लाया गया जहां उनकी पैरवी करने एक युवक आया लेकिन उसे थाने में मौजूद स्टाफ ने वापस भेज दिया. थोड़ी देर में उनके पास एक अज्ञात नंबर से कॉल आया और फोन करने वाले शख्स ने बोला कि वह सीएम हाउस से बोल रहा है दोनों लड़कों को छोड़ दो.

इसपर मैंने कहा कि यह नंबर किसका है तो उसने कहा कि पचमढ़ी में कैबिनेट की बैठक चल रही है और यहां नेटवर्क की समस्या है इसलिए दूसरे के मोबाइल से कॉल किया है. शक होने पर फोन नंबर को ट्रेस किया तो सिम लक्की नाम के युवक के नाम से रजिस्टर निकली. जिस आधार कार्ड से सिम ली गई थी उस पते पर लड़का रहता नहीं था लेकिन नंबर को ट्रैक करते हुए लक्की को गिरफ्तार कर लिया गया’.