बड़ा खुलासा: धान खरीदी केंद्र में 49 लाख की धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार

0
29

मुंगेली- जिले के फास्टरपुर थाना क्षेत्र में स्थित धान उपार्जन केंद्र छटन में धान खरीदी में अनियमितता के मामले में विभागीय जांच में बड़ा खुलासा हुआ है. भौतिक सत्यापन के दौरान 1582 क्विंटल धान की कीमत 49,04,200 रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. इस मामले में आरोपी पूर्णेन्द्र यादव (42 वर्ष) मुंगेली निवासी को बिलासपुर से गिरफ्तार किया गया है.

प्रार्थी विरेन्द्र टण्डन शाखा प्रबंधक, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, सेतगंगा ने 8 जुलाई 2024 को लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई. इसमें बताया गया कि सहायक आयुक्त सहकारिता एवं सहायक पंजीयक मुंगेली के आदेशानुसार 19 जून 2024 को धान खरीदी केंद्र छटन का निरीक्षण और भौतिक सत्यापन किया गया.

इस दौरान धान खरीदी प्रभारी पूर्णेन्द्र यादव द्वारा उपलब्ध कराए गए अभिलेख, ऑनलाइन धान खरीदी और बारदाना रिपोर्ट के अनुसार भौतिक रूप से उपलब्ध धान का मिलान किया गया.

जांच में पाया गया कि वर्ष 2023-24 में उपार्जन केंद्र छटन में कुल 87,443.60 क्विंटल धान खरीदी गई थी, जिसमें से 81,907.60 क्विंटल धान मिलर्स को परिदान किया गया. लेकिन धान खरीदी केंद्र के स्टॉक में मात्र 6,500 बोरे ही भरे मिले, जबकि 3,955 बोरे के अनुमानित वजन में 1582 क्विंटल की कमी पाई गई.

इस तरह धान खरीदी प्रभारी पूर्णेन्द्र यादव पर धोखाधड़ी और अमानत में खयानत करने के आरोप में पुलिस ने धारा 420 और 409 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया. इधर एफआईआर दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया और अब उसे जेल भेज दिया गया है.