The Duniyadari: मध्य प्रदेश के इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के बीजलपुर इलाके में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक प्राइवेट कॉलोनी बन रही है उसके पानी के टैंक की 12 फीट ऊंची दीवार अचानक गिर गई. इस हादसे में तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है. घायल मजदूर को इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया है.
मिली जानकारी के मुताबिक बीजलपुर में एक निजी कॉलोनी में अंडरग्राउंड पानी के टैंक का निर्माण कार्य चल रहा था. बताया जा रहा है कि पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से आसपास की मिट्टी काफी गीली और फिसलन भरी हो गई थी. इसी के कारण मिट्टी का भार टैंक की दीवार पर बढ़ गया और अचानक वह मजदूरों पर गिर पड़ी.
हादसे में जिन तीन मजदूरों की मौत हुई है उनके नाम गौतम राठौड़, टीटू और रामेश्वर बताए गए हैं. जबकि 18 साल के सोहन नामक मजदूर दीवार की चपेट में आने से घायल हो गया. सोगन को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सोहन की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सोमवार को टैंक में टाइल्स लगाने का काम शुरू होना था, लेकिन उससे पहले ही यह दर्दनाक हादसा हो गया. घटनास्थल पर मौजूद अन्य मजदूरों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी.
तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
पुलिस ने तीनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि हादसे की पूरी जांच की जा रही है और यदि निर्माण कार्य में लापरवाही पाई जाती है तो जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. स्थानीय लोगों का कहना है कि निर्माण स्थल पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए थे. अब देखना होगा कि प्रशासन इस पूरे मामले में कितनी गंभीरता से कदम उठाता है.