बड़ी कार्रवाई में 455 किलो गांजा बरामद, पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नाकेबंदी कर गांजे की खेप पकड़ी

36

The Duniyadari: सुकमा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में 455 किलो गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत करीब 45 लाख 51 हजार 100 रुपये आंकी गई है। यह गांजा केरलापाल एनएच 30 पर बने मलगेर नदी के पुल के पास छिपाकर रखा गया था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नाकेबंदी कर गांजे की खेप पकड़ी।

कार्रवाई की जानकारी

– पुलिस ने 89 पैकेट गांजा बरामद किया, जिसका वजन 455.110 किलोग्राम निकला।

– पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है और आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

– जिले के पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने सभी थाना पुलिस को नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण के निर्देशन में पुलिस लगातार मुखबिरों की मदद से नशे के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। थाना केरलापाल प्रभारी ओमप्रकाश यादव ने तत्काल टीम गठित कर दबिश दी और गांजे की खेप पकड़ी ।