बड़ी खबर: PWD अधिकारी का बेटा बांध में डूबा, तलाश जारी….

26

The Duniyadari: रायगढ़- जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां के केलों बाँध में एक युवक के डूबने की आशंका जताई जा रही है। वह देर शाम अपने दोस्तों के साथ कार में बांध की तरफ घूमने निकला हुआ था।

इसी दौरान वह डेम के नीचे चेहरा धोने उतरा था। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। लापता युवक का नाम सुशांत प्रधान है। वह लोकनिर्माण विभाग में पदस्थ सब इंजीनियर ध्रुव प्रधान के बेटे है। फ़िलहाल कोतवाली पुलिस ने सुशांत की तलाश शुरू कर दी है।