बद्री अग्रवाल का वीडियो चर्चा में, भाजपा की चुप्पी पर उठे सवाल

16

The Duniyadari :

कोरबा। भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बद्री अग्रवाल इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो को लेकर सुर्खियों में हैं। वीडियो में वे अपने जन्मदिन के जश्न के दौरान गाड़ी के बोनट पर रखे केक को तलवार से काटते हुए दिखाई दे रहे हैं। उनके आसपास मौजूद समर्थक तालियां बजाते और खुशी का इजहार करते देखे जा सकते हैं।

इस वीडियो के सामने आने के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस ने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि भाजपा एक ओर अनुशासन और कानून व्यवस्था की दुहाई देती है, वहीं उसके नेता खुलेआम गैर-जिम्मेदाराना हरकतों से समाज में गलत संदेश फैला रहे हैं।

कोरबा के सीएसपी भूषण एक्का ने पुष्टि की है कि वीडियो में नजर आने वाला शख्स बद्री अग्रवाल ही हैं। पुलिस ने मामले को गंभीर मानते हुए उनके खिलाफ बीएमएस की धारा के तहत एमबी एक्ट में अपराध दर्ज कर लिया है।

घटना के बाद से जिले का राजनीतिक माहौल गरमा गया है। कांग्रेस ने अग्रवाल पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है, जबकि भाजपा नेताओं की चुप्पी पर भी सवाल उठने लगे हैं। फिलहाल पुलिस की जांच जारी है और प्रशासन इसे कानून व्यवस्था से जुड़ा मामला मानते हुए सतर्कता बरत रहा है।