बाइक पर चढ़कर लहराया चाकू, गैंगस्टर गदर नाम के आइडी से किया वायरल..पुलिस ने सिखाया..

0
344

बिलासपुर ।रैली के दौरान युवकों ने गाड़ी के ऊपर चढ़कर चाकू लहराया। इसका वीडियो में इंटरनेट मीडिया में गैंगस्टर गदर आईडी में वीडियो प्रसारित किया। वीडियो के आधार पर पुलिस ने युवकों को हिरासत में लिया। माफी मंगवाते हुए युवकों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। 15 अगस्त को मगरपारा निवासी मानस मेश्राम (22) नामक युवक अपने साथियों के साथ रैली निकाल रहा था।

पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया और उसे पकड़कर थाने ले आई। पुलिस ने उससे कान पकड़कर पहले माफी मंगवाई और फिर उसकी आईडी नाम को बदलवाया। साथ ही पुलिस की माने तो उस पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई है।

ये कैसी माफी और पछतावा

 

वीडियो में हंसता रहा युवक पुलिस ने युवक मानस मेश्राम का एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह पुलिस के सामने अपनी गलतियों की माफी मांगते हुए कान पकड़कर उठक-बैठक कर रहा है। लेकिन, उसके चेहरे पर कहीं भी अपनी गलती के लिए पछतावे के भाव नजर नहीं आ रहे थे। इतना ही नहीं, वह हंसता-मुस्कुराता नजर आया। उसकी गतिविधि को देख आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उसे पुलिस की इस कार्रवाई से कोई फर्क नहीं पड़ता दिख रहा था।