AICC Breaking : AlCC ने गठित किया पॉलिटिकल अफेयर कमेटी… CM सहित इन दिग्गजों का नाम है शामिल

0
321

रायपुर, 18 अगस्त। AICC Breaking : कांग्रेस पूरी तरह से अब चुनावी एक्शन में आ गई है। लगातार दौरा चल रहा है, वहीं दूसरी तरफ उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है, इधर AICC ने पॉलिटिकल अफेयर कमेटी का गठन किया है।

इस कमेटी में कुमारी शैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, चरणदास महंत, टीएस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू, रविंद्र चौबे, मोहम्मद अकबर, शिव डहरिया, मोहन मरकाम, अनिला भेड़िया, जयसिंह अग्रवाल, धनेंद्र साहू और सत्यनारायण शर्मा को शामिल किया गया है, इसके अलावा एक्स ऑफिस मेंबर और विशेष आमंत्रित सदस्य भी घोषित किए गए है।