बारदाना बाहर ले जाते पकड़ा गया वाहन, चपोरा केंद्र में कार्रवाई की गूँज—तीन कर्मचारी सस्पेंड

5

The Duniyadari : बिलासपुर: कलेक्टर के निर्देश पर जिले में धान खरीदी व्यवस्था को पारदर्शी और व्यवस्थित रखने के लिए प्रशासन लगातार निगरानी कर रहा है। इसी क्रम में उपायुक्त सहकारिता, खाद्य नियंत्रक और जिला विपणन अधिकारी की टीम ने चपोरा धान खरीदी केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान टीम को केंद्र से 100 शासकीय बारदाना एक किसान के वाहन में बाहर ले जाते हुए मिला। मामले की तुरंत जांच सहकारिता विस्तार अधिकारी कोटा और खाद्य निरीक्षक कोटा को सौंपी गई। जांच में ग्राम सेमरा के किसान हनुमान प्रसाद ने बताया कि 8 दिसंबर को मिलने वाले टोकन के लिए धान भरने हेतु उन्होंने केंद्र के चौकीदार संजय यादव से बारदाना मांगा था और उसी को वे वाहन में ले जा रहे थे। इस बात की पुष्टि केंद्र स्तर पर भी हुई।

केंद्र में बारदाना की इस अनुशासनहीनता और अनधिकृत निकासी को गंभीर मानते हुए खरीदी फड़ प्रभारी, बारदाना प्रभारी और चौकीदार – तीनों को तत्काल निलंबित कर दिया गया। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि धान खरीदी में किसी भी प्रकार की लापरवाही या गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।