The Duniyadari :बालोद। जिले के रनचिराई थाना क्षेत्र अंतर्गत कलंगपुर गांव में रविवार को अवैध रूप से चल रही प्रार्थना सभा को लेकर माहौल अचानक गरम हो गया। प्रार्थना सभा की सूचना मिलते ही हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता मौके पर पहुँचे और कार्यक्रम का विरोध करते हुए हंगामा शुरू कर दिया।
बताया जाता है कि घर में आयोजित इस सभा में 20 से अधिक ग्रामीण मौजूद थे। विरोध करने पहुंचे बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों का आरोप था कि प्रार्थना सभा की आड़ में लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया जा रहा था।
स्थिति बिगड़ने की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुँची और हालात को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने कार्यक्रम संचालित कर रहे पास्टर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मामले की जांच जारी है।














