नई दिल्ली/चेन्नई। देश में कोविड 19 (Covid 19 Third Wave) के नए मामले 1.60 लाख रोजाना तक पहुंच गए हैं। पीएम मोदी आज कोविड की समीक्षा बैठक करेंगे। इससे पहले तमिलनाडु ने भी टोटल लॉकडाउन लगाया है।
तमिलनाडु में कोविड के बढ़ते मामलों के बीच आज चेन्नई में टोटल लॉकडाउन लगाया गया है। इस दौरान सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश का डेली पॉजिटिविटी रेट 10.21% पर पहुंच गया है। 5,90,611 एक्टिव केस हैं। अब तक इस संक्रमण की चपेट में आकर 4,83,790 जान गंवा चुके हैं। देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 151.58 करोड़ पर पहुंच गया है।