बिग ब्रेकिंग: तहसील क्लर्क की पिटाई से मौत, एसडीएम पर FIR, अफसर सस्पेंड

398

न्यूज डेस्क। तहसील आफिस में क्लर्क की पिटाई के बाद मौत से राजस्व कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं। मामला यूपी के प्रतापगढ़ तहसील का है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के एक अस्पताल में इलाज के दौरान शनिवार शाम 57 वर्षीय तहसील क्लर्क (नायब नजीर) की मौत हो गई। मृतक क्लर्क के मौत के मामले में एसडीएम पर पिटाई का आरोप लगा था, जिसके बाद एसडीएम पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

मृतक क्लर्क सुनील कुमार शर्मा के परिजनों ने आरोप लगाया था कि शर्मा की मौत 30 मार्च को लालगंज (प्रतापगढ़) के एसडीएम ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह और कुछ अन्य लोगों के द्वारा पीटे जाने से हुई है।

तहसील क्लर्क सुनील कुमार शर्मा की मौत के बाद सरकारी कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में अस्पताल में विरोध प्रदर्शन किया था। जिसमें उन्होंने एसडीएम ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह की गिरफ्तारी और मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की बात कही थी।

वहीं, पुलिस सुनील कुमार शर्मा का शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिवार को सौंप दिया था। पुलिस ने कहा कि विक्रम सिंह को पद से हटा दिया गया और जिला मजिस्ट्रेट के कार्यालय में संलग्न कर दिया गया, लेकिन उन्हें अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।

प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सतपाल ने कहा कि मामले में ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह और तीन अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है। सतपाल ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस के अनुसार मृतक क्लर्क के बेटे सुधीर ने शिकायत की थी कि 30 मार्च को ज्ञानेंद्र सिंह और कुछ होमगार्ड लालगंज तहसील कार्यालय परिसर में स्थित उसके घर आए थे और पिता के साथ मारपीट की थी।