बिग ब्रेकिंग:  नगर निगम कालोनी में चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस रेड में तहसील कर्मी समेत 3 युवक व 3 युवती गिरफ्तार

437

Sex racket , Bilaspur’s Municipal Corporation Colony,Civil Line Thana

Sex racket was running in Bilaspur’s Municipal Corporation Colony, three youths including Tehsil worker arrested

बिलासपुर। छत्‍तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित नगर निगम कालोनी में चल रहे सेक्‍स रै‍केट में पुलिस की दाबिश में तहसील आफिस में काम करने वाला एक दैनिक वेतनभाेगी  कर्मचारी सहित तीन युवक और तीन युवतियों को गिरफ्तार  किया है।  आरोपियों से पूछताछ चल रही है।

मामले की जानकारी देते हुए सिविल लाइन थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने बताया कि महाराणा प्रताप चौक के पास स्थित नगर निगम कालोनी में लंबे समय से सेक्स रैकेट संचालित किया जा रहा था। कालोनी के लोगों द्वारा इसकी लगातार शिकायत की जा रही थी। इस पर पुलिस की टीम संदेहियों पर नजर रख रही थी।

बुधवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि मकान में तीन संदिग्ध युवक आए हुए हैं। वहां पहले से ही युवतियां मौजूद थीं। सूचना पर पुलिस ने मौके पर दबिश दी। जवानों ने मकान के एक कमरे से  जांजगीर स्थित नूतन कालोनी निवासी विजय टंडन , मुकेश कटकवार ,कमलेश कुमार को गिरफ्तार किया है।  मकान से 25 से 30 वर्ष की तीन युवतियों को भी पकड़ा गया है।

पूछताछ में पता चला कि विजय टंडन बिलासपुर तहसील में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी के रूप में काम करता है। वहीं, उसके साथी निजी संस्थानों में काम करते हैं। तीनों ने युवतियों से मोबाइल में संपर्क किया था। इसके बाद युवतियों के बुलाने पर वे महाराणा प्रताप चौक स्थित मकान में आए थे।