बिग ब्रेकिंग: रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान होंगे देश के दूसरे सीडीएस, जनरल विपिन रावत का स्‍थान लेंगे

162

Retired Lieutenant General Anil Chauhan will be the second CDS of the country, will replace General Vipin Rawat

नई दिल्‍ली।  रक्षा मंत्राालय की ओर से देश के दूसरे सीडीएस के नाम का ऐलान कर दिया गया है। रिटायर लेफ्टीनेंट जनरल अनिल चौहान को देश का दूसरा सीडीएस बनाया गया है वे जनरल विपिन रावत का स्‍थान लेंगे।

बता दें कि तामिलनाडु में एक हेेलीकाप्‍टर दुर्घटना में जनरल विपिन रावत का निधन हो गया था, उनके निधन के बाद से सीडीएस का पद रिक्‍त था।

रक्षा मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आदेश में कहा गया है कि भारत सरकार ने लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान (सेवानिवृत्त) को अगले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) के रूप में नियुक्त किया। वे भारत सरकार में सैन्य मामलों के विभाग के सचिव के रूप में भी कार्य करेंगे।