The Duniyadari : सक्ती। सक्ती जिले के हसौद में मरम्मत कार्य के दौरान तीन लाइनमैन करंट की चपेट में आकर झुलस गए। हादसे में दो की हालत गंभीर है, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है।
हसौद क्षेत्र में बिजली विभाग की गंभीर लापरवाही उजागर हुई है। मरम्मत कार्य के दौरान तीन लाइनमैन करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए। हादसे के बाद सभी को तत्काल अस्पताल पहुँचाया गया, जहां दो की हालत नाजुक बताई जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कर्मचारी खंभे पर चढ़कर काम कर रहे थे, तभी अचानक बिजली सप्लाई चालू कर दी गई। तेज झटके से सभी नीचे गिर पड़े और मौके पर हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस व विभागीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है।



























