बिना लाइसेंस 90 बोरी यूरिया खाद के अवैध भंडारण पर कार्रवाई

43

The Duniyadari: अम्बिकापुर में कृषि विभाग की टीम ने ग्राम पंचायत जामकानी में छापा मारकर अवैध यूरिया भंडारण का मामला उजागर किया है। शंभुनाथ मिश्रा के आवास में गजेंद्र कुमार राय द्वारा 90 बोरी यूरिया खाद का अवैध भंडारण और विक्रय किया जा रहा था। जांच में पाया गया कि विक्रेता के पास आवश्यक लाइसेंस नहीं था और यूरिया खाद को अघोषित परिसर में संग्रहीत कर घोषित मूल्य से अधिक दर पर बेचा जा रहा था।

 

*कार्रवाई:*

– निरीक्षण दल ने 90 बोरी यूरिया खाद को जप्त कर बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है।

– परिसर को सील कर दिया गया है।

– विभागीय अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि बिना लाइसेंस उर्वरक का भंडारण और अधिक मूल्य पर विक्रय करना कानूनन दंडनीय अपराध है और दोषियों के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

*अधिकारी शामिल:*

– अनुविभागीय कृषि अधिकारी सीतापुर अनीता एक्का

– उर्वरक निरीक्षक संतोष वेक

– जिलास्तरीय निरीक्षण अधिकारी जे. आलम

– उर्वरक निरीक्षक सोहन भगत

– एसएडीओ रामदेव निराला

– आरएईओ सुरेश पैकरा