The Duniyadari : भिलाई। दुर्ग जिले के जामुल थाना क्षेत्र में पुलिस टीम पर हमला करने का मामला सामने आया है। देर रात सड़क किनारे शराब पार्टी कर रहे कुछ युवकों ने डायल-112 की टीम को देख बवाल खड़ा कर दिया। पुलिस द्वारा समझाइश देने पर उन्होंने न केवल जवानों से मारपीट की, बल्कि डायल-112 वाहन की चाबी भी छीन ली।
जानकारी के अनुसार, 23 अक्टूबर की रात जामुल पुलिस पेट्रोलिंग पर थी। लौटते वक्त टीम ने शिवपुरी मोड़ के पास एक कार खड़ी देखी, जिसमें पांच लोग शराब पीते हुए तेज आवाज में गाने बजा रहे थे। पुलिस ने जब उन्हें रोककर समझाने की कोशिश की, तो वे भड़क उठे और पुलिसकर्मियों से गाली-गलौज करने लगे।
बताया जा रहा है कि आरोपियों में से कुछ पर पहले भी कार्रवाई की गई थी, जिससे वे पुलिस से रंजिश रखते थे। इसी खुन्नस में उन्होंने डायल-112 की टीम से हाथापाई की।
थाना प्रभारी रामेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपियों — अतुल वर्मा (34), भरत यादव (60), लुधेश्वर यादव (40), मनीष गुप्ता (28) और चंद्रकुमार बर्मन (34) — के खिलाफ बीएनएस की धाराओं 132, 221, 296, 324(4), 351(3), 115(2) और 191(2) के तहत अपराध दर्ज किया गया है। सभी को गिरफ्तार कर 24 अक्टूबर को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।




























