बीजापुर में सुरक्षा बलों की बड़ी कामयाबी, 7 माओवादी गिरफ्तार

22

The Duniyadari : बीजापुर। माओवादियों के खिलाफ लगातार चल रहे अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने एक बार फिर अहम सफलता दर्ज की है। नैमेड़ थाना पुलिस, कोबरा बटालियन 210 और भोपालपट्टनम पुलिस की दो अलग-अलग कार्रवाई में कुल 7 माओवादी पकड़े गए। इन्हें गिरफ्तार करते समय टिफिन बम, डेटोनेटर, कोर्डेक्स वायर और अन्य विस्फोटक सामग्री भी जब्त की गई।

नैमेड़ थाना–कोबरा 210 की संयुक्त टीम की पकड़

कांडका–जपेली इलाके के घने जंगलों में सर्च ऑपरेशन के दौरान संयुक्त दल ने 5 माओवादियों को घेराबंदी कर हिरासत में लिया। टीम को उनके पास से टिफिन बम और विस्फोट तैयार करने में उपयोग होने वाली सामग्री की एक खेप मिली।

भोपालपट्टनम पुलिस की कार्रवाई

इसके अलावा भोपालपट्टनम थाना क्षेत्र में मट्टीमरका मार्ग पर लगाए गए मोबाइल चेकिंग पॉइंट के दौरान दो माओवादी समर्थकों को पकड़ा गया। तलाशी में उनके पास से एक टिफिन बम, डेटोनेटर, इलेक्ट्रिक वायर और कोर्डेक्स वायर बरामद हुआ।

गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ दोनों थाना क्षेत्रों में कानूनी प्रक्रिया पूरी कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।