न्यूज डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला हो रहा है. इस बीच सोशल मीडिया पर लोगों में भारी क्रेज देखने को मिल रहा है. लोग भारत की जीत के लिए दुआएं मांग रहे हैं. पूरा देश एकता के साथ भारतीय टीम की जीत के लिए उसे शुभकामनाएं दे रहा है. इस दौरान सत्ताधारी पार्टी भाजपा और विपक्षी दल कांग्रेस.के बीच भी एकता देखने को मिली. बीजेपी ने एक ट्वीट किया था. कांग्रेस ने इसे रीट्वीट करते हुए इस पर रिप्लाई दिया. जिसके बाद लोगों ने मजेदार मीम्स शेयर करना शुरू कर दिया है.
बीजेपा ने अपने सोशल मीडिया एक्स अकाउंट से पोस्ट किया, ‘कम ऑन टीम इंडिया! हमें तुम पर भरोसा है.’ इसे रीट्वीट करते हुए कांग्रेस ने लिखा, ‘सच कहा! जीतेगा इंडिया.’ इसके बाद 6लोगों ने कमेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रिया दी. एक यूजर ने कहा, ‘कांग्रेस और बीजेपी पहली बार एक हुए हैं और ये टीम इंडिया के लिए.. एक अन्य यूजर ने रामायण सीरियल की भगवान राम और रावण की तस्वीर शेयर कर लिखा, ‘जब बात इंडिया की हो तब.’ तीसरे यूजर ने ‘सौतन बनी सहेली’ वाला टेक्स्ट लिखा … वाला टेक्स्ट लिखा मीम शेयर कर कहा, ‘कमेंट सेक्शन में लोग कुछ इस तरह बात कर रहे हैं.’ चौथे यूजर का कहना है, ‘मतभेद होने चाहिए, मनभेद नहीं.’
आज के फाइनल मुकाबले को लेकर दिल्ली पुलिस ने भी पोस्ट किया है. पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी से जुड़ा वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, इंडिया, तुम्हें पहले से पता है कि क्या करना है!’ दिल्ली पुलिस ने वीडियो में येलो लाइट को दिखाते हुए भारतीय टीम को खासतौर पर बधाई भी दी है. वीडियो पर ट… वीडियो पर टेक्स्ट लिखा आता है, ‘भारत को पता है… येलो पर, आपको सतर्क रहने की जरूरत है लेकिन चलते रहना है.’ इसके बाद आगे लिखा आता है, ‘गो इंडिया गो.’