बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल कोरोना पॉजिटिव, बेटी की फोटो शेयर कर ये कहा

0
195

मुंबई। देशभर में कोरोना वायरस के मामले अभी भी लगातार सामने आ रहे हैं। बॉलीवुड और टीवी के कई सितारे कोरोना से ग्रसित हैं तो कई उसे मात देकर वापस काम पर लौट गए हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल कोरोना पॉजिटिव (Kajol Covid 19 positive) हो गई हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी।

बता दें कि करीब दो महीने पहले उनकी बहन और अजय देवगन (Ajay Devgn) की साली साहिबा तनीषा मुखर्जी (Tanishaa Mukerji) कोरोना पॉजिटिव हुई थीं।

बेटी न्यासा को कर रही हैं MISS

काजोल (Kajol) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है, उन्होंने बेटी न्यासा देवगन की एक तस्वीर शेयर की है। इसके साथ उन्होंने लिखा है, ‘पॉजिटिव पाई गई हूं. मैं नहीं चाहती कोई मेरी रूडोल्फ नाक देखें. इसलिए दुनिया की सबसे प्यारी मुस्कान को देखते हैं. मिस यू न्यासा देवगन।