ब्यूटी पार्लर, जॉब और तीन खून… दिल्ली में पति-पत्नी और नौकरानी की हत्या के राज से उठा पर्दा

0
280

नई दिल्ली।पश्चिमी दिल्ली के हरि नगर थाना इलाके में ट्रिपल मर्डर केस से सनसनी फैल गई. मामला अशोक नगर इलाका है. जहां मंगलवार को एक ही घर में तीन शव मिलने से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. मृतकों में पति-पत्नी और नौकरानी शामिल हैं, जिन्हें चाकू से गोदकर मौत के घात उतार दिया गया. पुलिस ने मामले का खुलासा करने के लिए कई टीमों का गठन किया. कुछ ही घंटों के भीतर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि अन्य की तलाश अभी भी जारी है. आरोपियों से जब पूछताछ की गई तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ. कारण, बदला लेने के लिए ये ट्रिपल मर्डर केस किया गया. जिसमें मुख्य आरोपी एक युवक और उसकी गर्लफ्रेंड है, जो फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. बताया जा रहा है कि पति-पत्नी (समीर अहूजा व शालू) की हत्या करने के बाद अपराधी घर के अंदर ही थे, तभी नौकरानी सपना (33) पहुंच गई और बदमाशों ने नौकरानी की भी हत्या कर दी.

दरअसल, मृतक शालू ब्यूटी पार्लर चलाती थी. उन्होंने करीब 10 दिन पहले हत्या के मुख्य आरोपी और उसकी महिला मित्र को नौकरी से निकाल दिया था. आरोप है कि शालू ने दोनों के साथ दुर्व्यहार भी किया, जिसका बदला लेने के लिए दोनों ने अपने साथियों संग मिलकर साजिश रची. इस मामले में पुलिस ने अभी तक दो आरोपी सचिन (19) व सुजित (21) को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपियों समेत अन्य आरोपी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. जिन्हें जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार 4 मंजिला मकान के ग्राउंड फ्लोर पर पार्किंग एरिया में शालू और नौकरानी के शव मिले, जबकि अपर ग्राउंड पर समीर आहूजा की बॉडी पुलिस को मिली. पुलिस के मुताबिक हत्यारों की संख्या 4 से 5 है. जिनमें से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार आऱोपियों के पास से पुलिस को घर से चोरी किया गया आईफोन 13, हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार औऱ खून से लथपथ तौलिया मिला है. बदमाशों ने पूछताछ में बताया है कि हत्या के बाद आऱोपियों ने लैपटॉप, कैश और अन्य सामान चुराया था.

सालभर पहले विकासपुरी से यहां शिफ्ट हुआ था परिवार

डीसीपी घनश्याम बंसल ने जानकारी दी कि उन्हें सुबह तकरीबन 9:15 बजे इस ट्रिपल मर्डर केस की सूचना मिली थी. पहले कॉल मिली थी, उसमें चोरी की बात कही गई थी, लेकिन मौके पर पुलिस पहुंची तो वहां तीन शव मिले. जिनमें दो महिलाओं और एक पुरुष शामिल है. जानकारी के अनुसार परिवार का कपड़े और प्रॉपर्टी का काम था और साल भर पहले ही ये लोग विकासपुरी के बुडैल्ला इलाके से इस इलाके में रहने आए थे. इसलिए यहां ज्यादा लोगों से कोई बातचीत नहीं थी.

दूसरे कमरे में सो रही बच्ची सुरक्षित

बता दें कि आरोपी जब इन हत्याओं को अंजाम दे रहे थे, तब मृतक की 3 साल की बच्ची दूसरे कमरे में सो रही थी. आरोपियों ने बच्ची को छुआ तक नहीं. जिसके बाद पुलिस इस एंगल पर जांच करने लगी कि आरोपी परिवार को पहले से जानते थे और हत्याओं को अंजाम दुश्मनी व आपसी रंजिश के कारण से दिया गया है.

डीवीआर साथ ले गए बदमाश

पुलिस ने बताया कि आरोपी घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर अपने साथ ले गए. हालांकि एक सीसीटीवी में आऱोपी कैद हो गए थे. जिसमें दिख रहा है कि आरोपी सुबह करीब 8 बजे 2 बाइकों पर सवार होकर आए थे. इसके बाद वे सुबह करीब नौ बजे वारदात को अंजाम देकर हड़बड़ी में निकलते दिख रहे हैं.