ब्रेकिंग: कोऑपरेटिव बैंक से रिटायर्ड कर्मचारी का सामुहिक आत्महत्या का प्रयास, पति-पत्नी ने बेटा-बेटी के साथ केरोसीन डालकर आग लगाई, दंपती की मौत

0
164

छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में कोऑपरेटिव बैंक से रिटायर्ड कर्मचारी का सामुहिक आत्महत्या के प्रयास का मामला सामने आया है। जहां पति, पत्नी ने दो बच्चों के साथ मिट्‌टी का तेल डालकर आग लगा ली।
घटना बालाजी नगर इलाके की है। इस घटना में पति-पत्नी की मौत हो गई। बेटी की हालत गंभीर है जबकि बेटा खतरे से बाहर बताया जा रहा हैै।

जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह सेवा निवृत कर्मचारी विनोद पाठक (72) ने पत्नी कंचन पाठक (60), बेटे प्रतीक पाठक और बेटी अपर्णा पाठक के साथ सामूहिक आत्महत्या का प्रयास किया। पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में आर्थिक दिक्कत की वजह सामने आ रही है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।