ब्रेकिंग: डिप्टी कलेक्टर मनोज खाण्डे का महासमुंद तबादला.. औऱ श्रीकांत वर्मा की हुई बिलासपुर से कोरबा पोस्टिंग, देखे सूची..

0
389

कोरबा। राज्य शासन ने 4 डिप्टी कलेक्टर और संयुक्त कलेक्टर का तबादला आदेश जारी किया है। जारी आदेश के मुताबिक निर्वाचन अधिकारी का कार्य देख रहे मनोज खाण्डे को महासमुंद भेजा गया है। वही बिलासपुर में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर श्रीकांत वर्मा को कोरबा पदस्थ किया गया है।

बता दें कि राज्य शासन ने आज तबादला आदेश जारी करते हुए 4 डिप्टी कलेक्टर के प्रभार में फेरबदल किया है। जारी सूची के मुताबिक कौशल प्रसाद तेंदुलकर को प्रोजेक्ट डायरेक्टर गौरेला पेंड्रा, उत्तम रजक को सूरजपुर से रायपुर ,पुष्पेंद्र कुमार शर्मा जीपीएम से संयुक्त कलेक्टर रायपुर, मनोज खाण्डे को कोरबा से महासमुंद ,एवं श्रीकांत वर्मा को बिलासपुर से कोरबा में पदस्थ किया गया है।