जगदलपुर/केशकाल। छत्तीसगढ़ के सुकमा देर रात सुकमा से रायपुर जा रही एक पुलिस बोलरो अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बोलेरो में सवार स.उ.नि.(ASI) ओम प्रकाश नरेटी की मौत हो गई। हादसा देर रात 1:30 बजे ग्राम सिंगनपुर के पास हुआ।
जानकारी के अनुसार बोलेरो में सवार स.उ.नि.(ASI) नरेटी अपनी बेटी और आरक्षक के साथ सुकमा से रायपुर जा रहे थे, तभी इस दौरान ड्राइवर को झपकी आ गई, जिसकी वजह से गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई।
हादसे में स.उ.नि.(ASI) ओम प्रकाश नरेटी की मौत हो गई। वहीँ ASI की बेटी और एक आरक्षक के घायल होने की खबर सामने आ रही है। ASI ओमप्रकाश नरेटी थाना चिंतागुफा जिला सुकमा में पदस्थ थे।



























