कोरबा। एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर ने 3 एजीएम दो जीएम का तबादला आदेश जारी किया है। जारी आदेश में कोरबा एसईसीएल एरिया के अजय तिवारी को बिश्रामपुर भेजा गया है।
बता दें कि एसईसीएल प्रबन्धन मुख्यालय बिलासपुर से 5 अफसरों का तबादला आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश में अमित सक्सेना एमजीएम विश्रामपुर दीपका एरिया का जीएम बनाया गया है। जोहिला एरिया के एजीएम प्रदीप कुमार को जीएम भटगांव के पद पर पदस्थ किया गया है।इसी तरह भटगांव एरिया के एजीएम दीपक पंड्या का तबादला कोरबा एरिया में किया गया है।कैलाश चन्द्र साहू जोहिला जीएम बिश्रामपुर को जोहिला एरिया का जीएम बनाया गया है।वही मानिकपुर एरिया के जीएम अजय तिवारी को जीएम विश्रामपुर बनाया गया है।