बिलासपुर । बिलासपुर के सख्त पुलिस अधीक्षक से संतोष सिंह ने 7 टीआई, 4 एसआई और एएसआई के प्रभार को बदलते हुए 2 थानेदार को लाइन अटैच कर दिया है।
बता दें कि सख्त मिजाज के एसपी संतोष सिंह कम्युनिटी पुलिसिंग पर जोर देते हुए विभागीय तबादला आदेश जारी किया है। जारी आदेश के मुताबिक 7 टीआई, 4 एसआई और एएसआई के प्रभार को बदलते हुए 2 थानेदार को लाइन अटैच कर दिया है।