ब्रेकिंग : SSP ने 5 TI 5 SI के प्रभार में किया फेरबदल..बदले गए 5 थानेदार..

0
610

रायपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने 5 टीआई औऱ 5 एसआई का तबादला आदेश जारी किया है। जारी आदेश के मुताबिक 5 थानेदारो को बदला है।

 

बता दें कि रायपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल ने विभागीय काम काज में कसावट लाने के लिए 10 अफसरों का तबादला आदेश जारी किया है। जारी सूची के मुताबिक रक्षित केन्द्र में पदस्थ अर्चना धुरंधर को सिविल लाइन में पदस्थ किया है। राजेश सिंह को अभनपुर से यातायात,शील आदित्य कुमार सिंह को रक्षित केंद्र से अभनपुर,वेदवती दरियो को थाना प्रभारी माना से रक्षित केंद्र,भावेश गौतम को रक्षित केंद्र से थाना प्रभारी माना भेजा गया है।

देखें सूची