भाई ने ही लगाया भरोसे पर वार, 35 लाख के सोने के मंगलसूत्र उड़ाए

4

The Duniyadari:दुर्ग। रिश्तों को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक भाई ने ही अपने बड़े भाई की ज्वेलरी शॉप से लाखों का माल पार कर दिया। पुलिस के अनुसार आरोपी छोटे भाई ने ग्राहकों की भीड़ का फायदा उठाते हुए करीब 40 मंगलसूत्र चोरी कर लिए, जिनकी कीमत लगभग 35 लाख रुपये बताई गई है।

पुलिस ने बताया कि घटना स्मृतिनगर चौकी क्षेत्र की है। शिकायत दर्ज कराने वाले रवि सोनी के मुताबिक, उसका भाई राजकुमार सोनी पिछले नौ महीनों से दुकान में सेल्समैन के रूप में काम कर रहा था। 13 अक्टूबर की शाम वह लॉकर से सोने के मंगलसूत्र लेकर फरार हो गया।

शिकायत पर पुलिस ने तकनीकी जांच शुरू की और त्रिनयन ऐप व सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की लोकेशन रायपुर तक ट्रेस की। जांच में पता चला कि राजकुमार ने अपने रिश्तेदार सुरेंद्र सोनी की मदद से कुछ मंगलसूत्र गलाकर सोने के बिस्किट बना लिए थे।

दुर्ग ब्राह्मणपारा में छापा मारकर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 29 मंगलसूत्र, 2 सोने के बिस्किट और 2 लाख रुपये नकद बरामद हुए। शेष मंगलसूत्रों को गलाने की तैयारी चल रही थी। दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।