भाजपा कार्यकर्ताओं का सामूहिक इस्तीफा, पूर्व सरपंच पर भ्रष्टाचार के आरोप

13

The Duniyadari : धमतरी। जिले के ग्राम अछोटा के सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व सरपंच पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर कार्रवाई न होने से नाराज होकर सामूहिक इस्तीफा दे दिया। कार्यकर्ताओं ने जिला भाजपा कार्यालय पहुंचकर विरोध जताया, लेकिन वहां कोई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद नहीं था। ऐसे में कार्यकर्ताओं ने कार्यालय के मुख्य गेट पर ही सामूहिक इस्तीफा पत्र चस्पा कर दिया और लौट गए।

ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व सरपंच के कार्यकाल में दीनदयाल उपाध्याय योजना के नाम पर शासकीय भूमि को बेचने, तालाब सौंदर्यीकरण में करीब 15 लाख रुपये गबन करने और तालाबों से अवैध रूप से मुरुम निकालकर बेचने जैसे गंभीर भ्रष्टाचार हुए। इस मामले की शिकायत प्रशासन और पार्टी नेतृत्व से की गई थी। जांच में गड़बड़ी भी सिद्ध हुई, लेकिन इसके बावजूद दोषियों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

ग्रामीण कार्यकर्ताओं ने बताया कि वे बार-बार शिकायत करने के बाद भी अनसुने किए गए। इस उपेक्षा से आहत होकर सामूहिक रूप से इस्तीफा देने का निर्णय लिया गया।