भाजपा नेता की गिरफ्तारी: सत्ता के गलियारों में हड़कंप….

14

The Duniyadari: भुवनेश्वर: ओडिशा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता जगन्नाथ प्रधान को गुरुवार देर शाम भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) के अतिरिक्त आयुक्त रत्नाकर साहू पर कथित हमले के मामले में गिरफ्तार किया गया. प्रधान की गिरफ्तारी ओडिशा प्रशासनिक सेवा संघ के कार्य बहिष्कार और विरोध प्रदर्शनों के साथ-साथ विपक्षी दलों के बढ़ते दबाव के बीच हुई है.

2024 के ओडिशा विधानसभा चुनाव में भुवनेश्वर सेंट्रल से हार चुके प्रधान ने भुवनेश्वर डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (डीसीपी) कार्यालय में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया. गिरफ्तारी से पहले प्रधान ने कहा, “मैं जांच में सहयोग करने के लिए यहां आया हूं. अगर मेरी गिरफ्तारी से मुद्दा हल हो सकता है, तो मैं सहयोग करने को तैयार हूं.”

हालांकि, उन्होंने बीएमसी अतिरिक्त आयुक्त पर हमले से किसी भी तरह के संबंध से इनकार किया और इसे अपनी पार्टी और सरकार की छवि खराब करने की साजिश करार दिया.प्रधान पर हमला और आपराधिक साजिश के आरोप लगाए गए हैं. इस घटना ने राज्य में राजनीतिक हलचल तेज कर दी है, और मामले की आगे की जांच जारी है.

बता दे कि अधिकारियों ने मुख्य सचिव मनोज आहूजा के माध्यम से मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी को एक ज्ञापन सौंपकर भाजपा नेता की गिरफ्तारी की मांग की थी.