भारतीय वायुसेना के जवानों ने बस्तर में बाढ़ पीड़ितों की जान बचाई

41

The Duniyadari: बस्तर जिले में भारी बारिश के कारण इंद्रावती नदी का जलस्तर बढ़ गया है, जिससे कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। भारतीय वायुसेना ने एक साहसिक अभियान चलाकर फंसे हुए 6 ग्रामीणों को बचा लिया, जिनमें 2 महिलाएं और एक मासूम बच्चा भी शामिल है।

*बचाव अभियान की जानकारी:*

– वायुसेना ने जिला कलेक्टर की सूचना पर तुरंत तलाशी और बचाव अभियान शुरू किया।

– Mi-17 V5 हेलीकॉप्टर को जगदलपुर एयरफील्ड से उड़ान भरवाई गई और ग्रामीणों को उनकी कच्ची छत पर फंसा पाया गया।

– गरुड़ कमांडो को रस्सी के सहारे नीचे उतारा गया और उन्होंने एक-एक करके सभी ग्रामीणों को सुरक्षित हेलीकॉप्टर तक पहुँचाया।

– यह अभियान करीब आधे घंटे तक चला और सभी ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।

*वर्तमान स्थिति:*

– बस्तर जिले में लगातार बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति बनी हुई है।

– वायुसेना और SDRF की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।

– मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, जिससे बाढ़ की स्थिति और भी गंभीर हो सकती है ।