भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच देखने के लिए स्टेडियम में मौजूद रहेंगे PM मोदी, जानिए पूरा शेड्यूल

320

न्यूज डेस्क। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल रविवार, 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा। ये मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जायेगा। करीब 1 लाख 30 हजार दर्शक इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनेंगे। देश-विदेश की कई बड़ी हस्तियां भी इस मुकाबले को देखने के लिए स्टेडियम में मौजूद रहेंगी। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस मुकाबले को देखने के लिए स्टेडियम में मौजूद रहेंगे। उनके साथ असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा भी मौजूद रह सकते हैं।

रविवार शाम अहमदाबाद पहुंचेंगे पीएम मोदी
\पीएम मोदी रविवार शाम करीब साढ़े चार बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से वो सीधे राजभवन रवाना हो जायेंगे। इसके बाद वह नरेंद्र मोदी स्टेडियम जायेंगे और इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनेंगे। पीएम मोदी के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, राज्यपाल आचार्य देवव्रत और असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा भी साथ होंगे। हालांकि अभी तक असम सीएम के मौजूद रहने का कोई अधिकारिक बयान नहीं सामने आया है।

पीएम मोदी रविवार को राजस्थान दौरे पर भी रहेंगे। पीएम मोदी राजस्थान के तारानगर और झुंझुनूं में बीजेपी उम्मीदवारों के प्रचार के लिए दो चुनावी जनसभाएं भी करेंगे। दोनों चुनावी जनसभाएं करने के बाद पीएम मोदी गुजरात जायेंगे और रविवार रात वहीं रुकेंगे।