भारत-पाकिस्तान फाइनल आज, दुबई में मैदान पर होगी खिताबी टक्कर

47

The Duniyadari : दुबई : एशिया कप 2025 का फाइनल – भारत और पाकिस्तान की टक्कर

आज, 28 सितंबर को दुबई में एशिया कप 2025 का सबसे बड़ा मुकाबला होगा। भारत और पाकिस्तान की टीमें खिताबी ट्रॉफी के लिए आमने-सामने उतरेंगी। भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में जबरदस्त प्रदर्शन किया है और लगातार छह जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई है। वहीं, पाकिस्तान ने सलमान अली आगा की कप्तानी में 6 में से 4 मैच जीतकर अपनी पकड़ बनाई है।

एक रोचक संयोग भी भारत के पक्ष में नजर आ रहा है। टीम इंडिया ने टी20 इंटरनेशनल में कई बार सुपर ओवर जीतकर पूरे टूर्नामेंट या सीरीज को अपने नाम किया है। इस बार भी श्रीलंका के खिलाफ सुपर ओवर में जीत दर्ज करने के बाद भारतीय फैन्स का विश्वास बढ़ गया है कि ट्रॉफी “मेन इन ब्लू” के हाथ में जाएगी।

इतिहास में देखें तो 2007 में टी20 विश्व कप, 2022 में न्यूजीलैंड दौरा, और 2024 में अफगानिस्तान व श्रीलंका दौरे में भारत ने सुपर ओवर से जीत दर्ज कर पूरे सीरीज को अपने नाम किया। अब दुबई में भी यही कहानी दोहराई जा सकती है।

आज का मुकाबला सिर्फ एक मैच नहीं, बल्कि दोनों देशों के क्रिकेट प्रेमियों के लिए रोमांच का महासंग्राम होगा।