भीख मांगकर जीवन यापन करने वाली बुजुर्ग महिला के घर चोरी, 2 लाख 54 हजार रुपए पर हाथ साफ

43

The Duniyadari बालोद, छत्तीसगढ़। देवरी थाना क्षेत्र के नाहंदा गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ भीख मांगकर गुज़ारा करने वाली एक बुजुर्ग महिला के घर से अज्ञात चोरों ने 2 लाख 54 हजार रुपए की नकदी चुरा ली। पीड़ित महिला तीज पर्व के अवसर पर अपने रिश्तेदारों से मिलने गई हुई थी, इसी दौरान चोरों ने सूने मकान को निशाना बनाते हुए बड़ी चोरी को अंजाम दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, नाहंदा गांव निवासी अमृत वैष्णव नाम की एक बुजुर्ग महिला वर्षों से गांव में भीख मांगकर जीवन यापन कर रही थी। उन्होंने अपनी दैनिक जरूरतों के लिए भीख मांग-मांगकर 4 हजार रुपए इकट्ठा किए थे। इसके अलावा, उन्होंने हाल ही में अपने मकान का एक हिस्सा बेचकर 2 लाख 50 हजार रुपए प्राप्त किए थे, जिसे उन्होंने अपने घर में ही सुरक्षित रखा था।

तीज पर्व के दिन जब वह कुछ समय के लिए अपने रिश्तेदारों के पास गई हुई थीं, उसी दौरान अज्ञात चोरों ने उनके घर में घुसकर सारा नकदी ले उड़े। जब महिला पर्व के बाद वापस लौटी, तो घर का सामान बिखरा हुआ मिला और पैसे गायब थे। तत्काल उन्होंने इसकी सूचना देवरी थाने में दी।

देवरी पुलिस ने महिला की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ आईपीसी की धारा 457 और 380 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आस-पास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही संदिग्धों की तलाश में आसपास के इलाकों में भी जांच की जा रही है।

इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई है। ग्रामीणों ने भी इस चोरी की कड़ी निंदा की है और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। एक तरफ जहाँ महिला ने मेहनत और वर्षों की बचत से यह रकम इकट्ठा की थी, वहीं दूसरी ओर चोरों ने उसका सब कुछ लूट लिया।

पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।