भुगतान लंबित होने पर बस्तर में OPD सेवाएं ठप, मरीजों की बढ़ी परेशानी

18

The Duniyadari :जगदलपुर। बस्तर संभाग में डॉक्टरों को लंबे समय से भुगतान न मिलने के कारण ओपीडी सेवाएं बंद कर दी गई हैं, जिससे इलाज के लिए पहुंचे मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस स्थिति को लेकर एक वीडियो जारी कर पूर्व मंत्री ने सरकार पर तीखा हमला बोला है।

पूर्व मंत्री ने कहा कि बस्तर संभाग में कार्यरत डॉक्टरों को CRMC के तहत बीते 12 महीनों से भुगतान नहीं किया गया है, जो बेहद गंभीर मामला है। उन्होंने कहा कि ओपीडी सेवाओं के बहिष्कार का सीधा असर आम लोगों पर पड़ रहा है, खासकर ग्रामीण और आदिवासी इलाकों के मरीज सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि यह सिर्फ कर्मचारियों की मांग का मुद्दा नहीं, बल्कि जनस्वास्थ्य से जुड़ा विषय है, जिसे नजरअंदाज करना घातक साबित हो सकता है। दुर्गम क्षेत्रों में लगातार सेवा दे रहे डॉक्टरों के साथ इस तरह का व्यवहार सरकार की संवेदनहीनता को दर्शाता है।

पूर्व मंत्री ने सरकार से तत्काल लंबित भुगतान करने और स्वास्थ्य सेवाओं को फिर से सुचारू रूप से शुरू कराने की मांग की है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनस्वास्थ्य के साथ किसी भी तरह का समझौता स्वीकार नहीं किया जा सकता।