The Duniyadari: उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मीटिंग के दौरान अनुशासनहीनता का प्रदर्शन करने पर अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड द्वितीय (रुधौली) रामनरेश को निलंबित कर दिया गया है। रामनरेश को यह सजा मीटिंग के दौरान किसी बाहरी व्यक्ति से बात करने के कारण मिली है।
*निलंबन की वजहें:*
– वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान किसी बाहरी व्यक्ति से बात करना
– मीटिंग को बीच में ही छोड़ देना
– उपभोक्ता केंद्रित समस्याओं के निस्तारण एवं कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही और शिथिलता बरतना
*कार्रवाई के बाद की स्थिति:*
– रामनरेश को एमडी कार्यालय वाराणसी से संबद्ध कर दिया गया है
– उनके खिलाफ अग्रेतर जांच एवं अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी
*ऊर्जा मंत्री का रुख:*
ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने पहले भी बिजली विभाग के अधिकारियों को जनता की समस्याओं और शिकायतों के प्रति लापरवाही के लिए फटकार लगाई है। हाल ही में एक उपभोक्ता से लापरवाही से बात करने का ऑडियो वायरल होने के बाद खुद ऊर्जा मंत्री ने उसे ‘एक्स’ पर पोस्ट किया था और एसई के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई थी I