The Duniyadari: मनसा देवी पहाड़ी का विशाल हिस्सा ढहा, मलबे से देहरादून–हरिद्वार रेल मार्ग पूरी तरह बाधित, कई ट्रेनें रोकी गईं
हरिद्वार, 9 सितंबर 2025। काली मंदिर के पास सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब मनसा देवी पहाड़ी का विशाल हिस्सा टूटकर नीचे गिर पड़ा। मलबे ने भीमगोड़ा रेलवे सुरंग के समीप रेल ट्रैक को पूरी तरह ढक लिया, जिससे देहरादून–हरिद्वार रेल मार्ग बाधित हो गया और क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
तेज रफ्तार से गिरे मिट्टी और चट्टानों ने ट्रैक पर लगे लोहे के सुरक्षा जाल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। राहत की बात यह रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ दिन पहले भी इसी स्थान पर पहाड़ी का हिस्सा टूटकर गिरा था, जिससे खतरे की आशंका पहले से बनी हुई थी।
घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस, आरपीएफ, सिविल पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई। भारी मशीनरी की मदद से मलबा हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, ट्रैक को दुरुस्त कर रेल यातायात बहाल करने में 8 से 10 घंटे का समय लग सकता है। प्राथमिकता के आधार पर ट्रैक को खोलने का प्रयास तेज़ी से किया जा रहा है।
एसपी जीआरपी अरुणा भारती ने बताया कि सुबह करीब 6:30 बजे कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि काली मंदिर के पास रेलवे ट्रैक मलबे से अवरुद्ध हो गया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल जीआरपी, आरपीएफ, रेलवे स्टाफ और पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है और ट्रैक खोलने का काम जारी है। उन्होंने यह भी बताया कि सुबह देहरादून से चलने वाली वंदे भारत ट्रेन और एक पैसेंजर ट्रेन को रोक दिया गया है, जबकि कई अन्य ट्रेनों का संचालन अस्थायी रूप से सस्पेंड कर दिया गया है ताकि मलबा पूरी तरह हटाया जा सके।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से धैर्य बनाए रखने की अपील की है और राहत कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने का भरोसा दिया है।
—