मवेशी तस्करी मामले में आरोपी गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से 28 मवेशी बरामद

29

The Duniyadari: कोंडागांव- कोंडागांव में पुलिस ने मवेशी तस्करी मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान कमलू राम नाग के रूप में हुई है। वह बस्तर जिले के धोटीडी थाना क्षेत्र के माहरा गांव का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 28 मवेशी बरामद किए हैं।

इनमें एक काले रंग का, 10 सफेद रंग के और 17 लाल-सफेद मिश्रित रंग के मवेशी शामिल हैं। मवेशियों के साथ उनकी ढुलाई में इस्तेमाल किया जा रहा दो लाख रुपए का वाहन भी जब्त किया गया है। जांच में पता चला है कि ये मवेशी मेघराजपुर से खरीदे गए थे।

आरोपी इन्हें अवैध रूप से दूसरे राज्य बुजुर्गखाना ले जा रहा था। माकड़ी थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए 18 जून को ग्राम बड़ेदोंगर के पास घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा। आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 और पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11(1)(घ) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उसे न्यायिक रिमांड के लिए न्यायालय में पेश किया गया है। यह कार्रवाई थाना माकड़ी के निरीक्षक सुशील पटेल के नेतृत्व में की गई। टीम में सजग निरीक्षक कमलम, प्रधान आरक्षक सुनेरु मालतात, राकेश जुर्री, विमल नेताम, आरक्षक प्रकाश मंडावी और बेदेसीलाल खलखो शामिल थे।