कोरबा। कटघोरा विधानसभा प्रत्याशी प्रेम पटेल खुद महतारी वंदन का फार्म भरकर हर महीना एक हजार नोट देने का आश्वाशन देकर वोट मांगते दिखे। वायरल वीडियो के बाद पार्टी के अंदर खलबली मच गई है।
बता दें कि आचार संहिता का खुलेआम उलंघन करते हुए मतदाता को प्रलोभन देकर वोट मांगते खुद प्रत्याशी प्रेमचंद पटेल कैमरा में कैद हो गए। वायरल वीडियो के बाद प्रतिद्वंदी खेमे के कार्यकर्ता थाने में शिकायत दर्ज कराने के मूड में है। कांग्रेस नेता गोरेलाल ने भाजपा नेता दीपक जायसवाल के फेसबुक कैम्पेनिंग पर आचार संहिता के उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा पूरी तरह हार के डर से बौखला गई है औऱ शान्ति पूर्ण होने वाले विधानसभा चुनाव को प्लानिंग के तहत विवाद में लाना चाह रही है ।