महाराष्‍ट्र संकट:  फिलहाल धनुष-बाण किसी का नहीं, चुनाव आयोग ने फ्रीज किया शिवसेना का चुनाव चिन्ह, उप चुनाव में बिना सिम्‍बाॅल लड़ेंगे चुनाव

0
382

मुंबई। सीएम एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे गुट के बीच चल रही असली शिवसेना की लड़ाई के बीच चुनाव आयोग ने पार्टी चुनाव चिन्ह धनुष-बाण को फ्रीज कर दिया है। इसको लेकर चुनाव आयोग ने शनिवार रात को अंतरिम आदेश पारित किया। आयोग ने कहा कि अंधेरी ईस्ट के उपचुनाव में दोनों में से किसी भी दल को धनुष-बाण निशान की अनुमति नहीं होगी।

चुनाव आयोग के आदेश के मुताबिक सोमवार तक दोनों गुटों को यह बताना होगा कि वह अंधेरी पूर्वी के उपचुनाव में कौन से सिंबल का इस्तेमाल करेंगे। दोनों गुट जिन चुनाव निशानों को चुनेंगे, उन्हीं चुनाव चिन्हों के साथ उन्हें यह उपचुनाव लड़ना होगा।