The Duniyadari : कोरबा में पुलिस महकमे की सख्त कार्रवाई, लापरवाही पर दो जवान सस्पेंड
कोरबा, 20 जनवरी। महिलाओं के खिलाफ अपराधों को लेकर कोरबा पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया है। बांकीमोंगरा थाना में तैनात दो आरक्षकों को ड्यूटी में गंभीर चूक का दोषी पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी (भापुसे) के निर्देश पर की गई।
निलंबित किए गए आरक्षकों में क्रमांक 127 राकेश मेहता और क्रमांक 771 राजेन्द्र राज शामिल हैं। आरोप है कि एक गैंगरेप पीड़िता जब न्याय की उम्मीद लेकर थाने पहुंची थी, तब इन दोनों जवानों ने न तो उसकी शिकायत दर्ज की और न ही कोई लिखित आवेदन लिया। पीड़िता को वापस लौटा देना पुलिस की जिम्मेदारी के प्रति घोर लापरवाही माना गया।
यह पूरा मामला हाल में सामने आए सामूहिक दुष्कर्म प्रकरण से जुड़ा है, जिसमें पहले ही डायल-112 के चालक सहित पीड़िता के प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। जांच के दौरान सामने आया कि घटना के तुरंत बाद पीड़िता ने बांकीमोंगरा थाना पहुंचकर मदद मांगी थी, लेकिन ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारियों की संवेदनहीनता के कारण उसकी बात को गंभीरता से नहीं लिया गया।
प्रकरण की जांच रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अधीक्षक ने दोनों आरक्षकों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए निलंबन का आदेश जारी किया। एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने स्पष्ट कहा है कि महिलाओं से जुड़े मामलों में किसी भी प्रकार की अनदेखी स्वीकार नहीं की जाएगी। जिम्मेदारी में लापरवाही बरतने वालों पर कठोर कदम उठाए जाएंगे, चाहे वह किसी भी रैंक का क्यों न हो।
इस कार्रवाई के बाद जिले के पुलिस विभाग में हलचल मच गई है। साथ ही सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि महिला अपराध से संबंधित किसी भी शिकायत पर तत्काल, संवेदनशील और कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।















